हिमाचल: जेपी नड्डा, जय राम ठाकुर कोठीपुरा में एम्स का दौरा I
शिमला (हिमाचल प्रदेश) [भारत], 4 अक्टूबर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया।
प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को कोठीपुरा में एम्स हिमाचल प्रदेश के लोगों को समर्पित किया जाएगा।
लगभग 247 एकड़ क्षेत्र में फैला यह चिकित्सा संस्थान क्षेत्र के लोगों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा उपचार प्रदान करेगा।

जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री की रैली के स्थल लुहनू मैदान का दौरा किया।
इस अवसर पर एम्स के निदेशक डॉ वीर सिंह नेगी ने नेताओं का स्वागत किया और विस्तृत प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय और एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment